दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन का दावा, रूस ने परमाणु संयंत्र के नजदीकी शहरों पर गोलाबारी की - यूक्रेन परमाणु संयंत्र

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से संघर्ष जारी है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जे को लेकर लड़ाई हो रही है. Russia Ukraine War.

Russia Ukraine War
रूस यूक्रेन युद्ध

By

Published : Aug 27, 2022, 10:25 PM IST

कीव:यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि रूसी सेनाओं (Russia Ukraine War) ने यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट नीपर नदी के उस पार यूक्रेन के कब्जे वाले हिस्सों में मिसाइल और तोप से हमले किए हैं. इसके साथ ही उक्त परमाणु संयंत्र की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है, जो इस समय रूसी कब्जे में है और जिसे अस्थायी रूप से बंद किया गया है.

निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के गवर्नर वालेंटिन रेजनिचेंको ने बताया कि ग्राड मिसाइल और तोप के गोलों से निकोपोल और मारहानेट्स पर हमले किए गए हैं. यह क्षेत्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट नीपर नदी के उस पार मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित है. रूसी सेना ने इस परमाणु संयंत्र पर युद्ध की शुरुआत में ही कब्जा कर लिया था और यूक्रेन के कर्मी इसका परिचालन कर रहे हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर संयंत्र पर गोलाबारी करने का आरोप लगा रहे हैं जिससे इलाके में युद्ध भड़कने और विनाश होने की आशंका पैदा हो गई है.

यह भी पढ़ें-क्रीमिया में रूसी 'एयर बेस' पर हुए भीषण विस्फोटों में रूस के नौ लड़ाकू विमान तबाह

अधिकारियों ने संयंत्र के करीब रहने वाले लोगों के बीच शुक्रवार को आयोडिन की टैबलेट बांटने की शुरुआत की, ताकि विकिरण होने की स्थिति में बचाव हो सके. यूक्रेन ने गोलाबारी का दावा, संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद करने के एक दिन बाद किया है. अधिकारियों के मुताबिक पारेषण लाइन में आग लगने की वजह से संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. हाल के उपग्रह तस्वीरों में दिखा था कि परिसर स्थित प्रयोगशाला से गत कई दिनों से आग की लपटें उठ रही हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details