कीव:यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि रूसी सेनाओं (Russia Ukraine War) ने यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट नीपर नदी के उस पार यूक्रेन के कब्जे वाले हिस्सों में मिसाइल और तोप से हमले किए हैं. इसके साथ ही उक्त परमाणु संयंत्र की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है, जो इस समय रूसी कब्जे में है और जिसे अस्थायी रूप से बंद किया गया है.
निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के गवर्नर वालेंटिन रेजनिचेंको ने बताया कि ग्राड मिसाइल और तोप के गोलों से निकोपोल और मारहानेट्स पर हमले किए गए हैं. यह क्षेत्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट नीपर नदी के उस पार मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित है. रूसी सेना ने इस परमाणु संयंत्र पर युद्ध की शुरुआत में ही कब्जा कर लिया था और यूक्रेन के कर्मी इसका परिचालन कर रहे हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर संयंत्र पर गोलाबारी करने का आरोप लगा रहे हैं जिससे इलाके में युद्ध भड़कने और विनाश होने की आशंका पैदा हो गई है.