कीव : रूस के रक्षा मंत्रालय (Russia's Defence Ministry) ने शनिवार को कहा कि वह यूक्रेन के खारकीव में दो जगहों से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है. गौरतलब है कि इन दोनों क्षेत्रों में पिछले सप्ताह यूक्रेन के सैनिकों ने काफी बढ़त हासिल कर ली है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनशेंकोव (Igor Konashenkov) ने बताया कि बालक्लीया और इज्यूम इलाकों में सैनिकों की दोनेस्क क्षेत्र में फिर से तैनाती की जाएगी. गौरतलब है कि खारकीव में इज्यूम रूसी सेना का महत्वपूर्ण ठिकाना था. प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व यूक्रेन के एक हिस्से 'दोन्बास को मुक्त कराने के लिए विशेष सैन्य अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने के मकसद से' यह कदम उठाया गया है.
गौरतलब है कि रूस इस क्षेत्र पर अपना सम्प्रभु अधिकार होने का दावा करता है. सैनिकों को वापस बुलाने और उनके दोन्सेक में उनकी फिर से तैनाती के पीछे बताया गया यह कारण बिलकुल वैसा ही है जैसा कि रूस ने कहव से सैनिकों को वापस बुलाते समय इस साल की शुरुआत में दिया था.
जेलेंस्की ने लातवियाई राष्ट्रपति, पोलैंड पीएम से की मुलाकात :उधर,यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव में अपने लातवियाई समकक्ष एगिल्स लेविट्स और पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुज मोराविएकी के साथ बैठक की. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में जेलेंस्की ने लातविया और पोलैंड को राजनीतिक, रक्षा और मानवीय समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. बता दें, 24 फरवरी को कीव पर हमला किए जाने के बाद लातविया और पोलैंड ने यूक्रेन को समर्थन दिया था.
उन्होंने लातविया और पोलैंड की यूरोपीय संघ (ईयू) से सहायता में यूक्रेन को 5 बिलियन यूरो आवंटित करने और 27-सदस्यीय ब्लॉक में कीव की स्थिति को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका के लिए प्रशंसा की. पार्टियों ने यूक्रेन के यूरोपीय एकीकरण, रूस के खिलाफ प्रतिबंध नीति, ऊर्जा मुद्दों और यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए सहायता पर भी चर्चा की. लेविट्स और मोरावीकी एक दिन पहले कीव पहुंचे थे.
पढ़ें- यूक्रेन के पेंशनधारी ने मार गिराया 74 मिलियन पाउंड का रूसी फाइटर जेट, सेना ने दिया सम्मान
(एजेंसियां)