रबात : मोरक्को में शुक्रवार रात आए शक्तिशाली भूकंप के बाद मौत का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक यह संख्या 2122 तक पहुंच चुकी है. न्यूज एजेंसी अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, व्यापक तबाही की रिपोर्टों के बाद मोरक्को में बचावकर्मियों ने भूकंप से बचे लोगों की तलाश तेज कर दी है. जिससे जिंदा बचे लोगो को बचाया जा सके और समय रहते जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
उत्तरी अफ्रीका में आए अब तक का यह सबसे बड़े भूकंप है. रविवार देर रात नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भूकंप में कम से कम 2,122 लोगों की मौत हो गई और 2,400 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद विदेशी बचाव दल ने सहायता के लिए उड़ान भरी. न्यूज एजेंसी अल जजीरा के अनुसार 6.8 तीव्रता के भूकंप ने लोकप्रिय पर्यटन स्थल मराकेश के 72 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में एटलस पर्वत की ढलानों में पूरे समुदायों को नष्ट कर दिया. फिर रविवार को इसी क्षेत्र में 4.5 तीव्रता का झटका आया था.