वाशिंगटन (यूएस) :रिपब्लिकन को प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) में बहुत ही कम अंतर से बहुमत मिलने का अनुमान है. अमेरिकी समाचार आउटलेट ने रिपब्लिकन को निचले सदन में कम से कम 218 सीटों पर बहुमत हासिल करने का अनुमान लगाया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि बहुमत का अंतर काफी कम रह सकता है. एनबीसी न्यूज ने बुधवार को एक रिपोर्ट में अनुमानों में बताया कि मध्यावधि के बाद डेमोक्रेट्स पार्टी ने सीनेट में अपना बहुमत बरकरार रख सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों सदनों के बहुमत हासिल किया था लेकिन निचले सदन में रिपब्लिकन को बहुमत मिलने से उनके कार्यकाल के दूसरे दौर में बाइडेन को फैसले लेने में बाधा पहुंचा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन के बहुमत के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े बाइडेन की न्यायिक और प्रशासनिक शक्तियों में सीनेट में कोई कमी नहीं आयेगी.
पढ़ें: बाइडेन ने यूक्रेन के नागरिकों पर रूसी बमबारी को बर्बर बताया