दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कांगो: विद्रोहियों ने मार गिराया संयुक्त राष्ट्र का हेलीकॉप्टर, आठ लोगों की मौत - UN helicopter shot down in Congo

कांगो की सेना ने बताया कि विद्रोहियों ने मंगलवार को आठ शांति सैनिकों और संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों को लेकर जा रहे संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया. हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है.

Rebels shoot down UN helicopter
विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर को मार गिराया

By

Published : Mar 30, 2022, 11:54 AM IST

डकार (सेनेगल):कांगो की सेना ने बताया कि देश के पूर्वी क्षेत्र में विद्रोहियों ने मंगलवार को आठ शांति सैनिकों और संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों को लेकर जा रहे संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया. संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. कांगो सेना के एक बयान के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर एक अन्य हेलीकॉप्टर के साथ कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए जा रहा था. इसी दौरान उस पर हमला किया गया.

हेलीकॉप्टर में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक सैनिक उन समुदायों की गतिविधियों का आकलन कर रहे थे जिन पर एक विद्रोही समूह ने हमला किया था. एक बयान के अनुसार, विद्रोही समूह एम 23 ने सोमवार को तचांजू, रूनीओनी, नदिजा और तचेंगरेरो सहित कई गांवों पर हमला किया. बाद में संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि एक खोज और बचाव अभियान में मलबा मिला है और कोई भी जीवित नहीं बचा है.

यह भी पढ़ें-फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने एक क्वाडकॉप्टर को मार गिराया

उन्होंने कहा कि आठ लोगों के शव पूर्वी कांगो के सबसे बड़े शहर गोमा लाए गए. दुजारिक ने कहा, 'हम पाकिस्तानी चालक दल के छह सदस्यों और रूस और सर्बिया के दो सैन्य कर्मचारियों के परिवारों और उनके देश की सरकारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच चल रही है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details