डकार (सेनेगल):कांगो की सेना ने बताया कि देश के पूर्वी क्षेत्र में विद्रोहियों ने मंगलवार को आठ शांति सैनिकों और संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों को लेकर जा रहे संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया. संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. कांगो सेना के एक बयान के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर एक अन्य हेलीकॉप्टर के साथ कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए जा रहा था. इसी दौरान उस पर हमला किया गया.
हेलीकॉप्टर में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक सैनिक उन समुदायों की गतिविधियों का आकलन कर रहे थे जिन पर एक विद्रोही समूह ने हमला किया था. एक बयान के अनुसार, विद्रोही समूह एम 23 ने सोमवार को तचांजू, रूनीओनी, नदिजा और तचेंगरेरो सहित कई गांवों पर हमला किया. बाद में संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि एक खोज और बचाव अभियान में मलबा मिला है और कोई भी जीवित नहीं बचा है.