मास्को:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है. पुलिस ने कहा है कि हम ऐसा परमाणु हथियारों के अप्रसार नियमों का उल्लंघन किए बिना करेंगे. बेलारूस की सीमा पोलैंड से सटी है.
पुतिन ने जानकारी दी है कि रूस ने अपने पड़ोसी देश बेलारूस के साथ एक समझौता किया है. उस समझौते के तहत जुलाई तक रूस बेलारूस की सीमा पर टेक्निकल परमाणु हथियार तैनात करेगा. पुलिस ने शनिवार को कहा कि बेलारूस के साथ यह समझौता परमाणु अप्रसार नियमों का उल्लंघन नहीं करता है. पुलिस ने अमेरिका को निशाने पर लेकर कहा कि दशकों तक अमेरिका अपने यूरोपीय सहयोगी देशों की सीमाओं पर परमाणु हथियारों की तैनाती करता आया है.
बेलारूस की सीमा पर टेक्निकल परमाणु हथियारों की तैनाती के लिए रूस स्टोरेज फैसिलिटी का निर्माण कर रहा है, जिसके जुलाई तक पूरा करने की उम्मीद है. पुतिन ने कहा है कि रूस बेलारूल की सीमा पर सिर्फ हथियार तैनात करेगा लेकिन नियंत्रण रूस के पास ही रहेगा.