दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुतिन ने यूक्रेन के दो और क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी - Ukraine war

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो और क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी है, जो रूस द्वारा उन पर कब्जा जमाने की ओर संकेत करता है.

Putin recognizes independence of two more regions of Ukraine
पुतिन ने यूक्रेन के दो और क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी

By

Published : Sep 30, 2022, 10:44 AM IST

कीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो और क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी है, जो रूस द्वारा उन पर कब्जा जमाने की ओर संकेत करता है.
पुतिन ने शुक्रवार तड़के खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देते हुए आदेश जारी किए. उन्होंने फरवरी में लुहांस्क और दोनेत्स्क तथा इससे पहले क्रीमिया के लिए इसी तरह के कदम उठाए थे.

शुक्रवार को यूक्रेन के और अधिक हिस्से पर कब्जा करने की रूस की योजना सात महीने के युद्ध में तेजी आने का संकेत है तथा उम्मीद है कि इस घटना के बाद रूस को और अधिक अलग-थलग कर दिया जाएगा. साथ ही उस पर और अधिक अंतरराष्ट्रीय दंड लगाया जाएगा और यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक समर्थन मिलेगा.

ये भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

रूस ने इन क्षेत्रों की स्वतंत्रता को तब मान्यता दी है जब कुछ दिनों पहले उसने 'जनमत संग्रह' कराया था. यूक्रेन और पश्चिम देशों के अधिकारियों ने जनमत संग्रह के लिए हुए मतदान को गैरकानूनी बताकर इसकी निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details