दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पश्चिमी देश यूक्रेन का उपयोग करके वैश्विक प्रभुत्व हासिल करना चाहते हैं: पुतिन - पश्चिमी देश पर पुतिन का बयान

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ावा देकर वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने का आरोप लगाया. साथ ही साफ किया कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का रूस का कोई इरादा नहीं है.

Russian President Vladimir Putin
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन

By

Published : Oct 27, 2022, 10:24 PM IST

मास्को : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ावा देकर वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने का आरोप लगाया. अंतरराष्ट्रीय नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन में पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन के खिलाफ 'खतरनाक और खूनी' वर्चस्व के खेल में अन्य देशों को अपनी शर्तों को निर्धारित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

इस साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन में अपने सैनिकों को हमले के मकसद से भेजा था. रूसी नेता ने चेतावनी दी कि 'जो इस संघर्ष को बढ़ावा देगा वह मुसीबत को निमंत्रण देगा.'

पुतिन ने दावा किया कि 'मानव जाति को अब चुनाव करना है. या तो समस्याओं का बोझ बढ़ाते रहें जो हर हाल में हम सभी को कुचल देंगी या ऐसे समाधान खोजने की कोशिश करें जो संभव है कि आदर्श नहीं हों, लेकिन फिर भी काम करेंगे और दुनिया को अधिक स्थिर और सुरक्षित बना सकते हैं.' पुतिन ने कहा कि रूस पश्चिम का दुश्मन नहीं है, लेकिन पश्चिमी नव-उदारवादी अभिजात वर्ग के फरमान का विरोध करना जारी रखेगा. साथ ही कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का रूस का कोई इरादा नहीं है.

गौरतलब है कि इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन की नागरिक आबादी के खिलाफ लगभग 400 ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि कीव में हुए कई विस्फोटों में लगभग 400 ईरानी-निर्मित शहीद-136 कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.

पढ़ें- जेलेंस्की का दावा, पुतिन ने 400 ईरानी ड्रोन का किया इस्तेमाल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details