लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास पर कथित रूप से छिपे हुए “आतंकवादियों” को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चलाने वाली पंजाब पुलिस की टीम खाली हाथ लौट गई. खान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक इस टीम में लाहौर के आयुक्त मोहम्मद अली रंधावा, लाहौर के उपायुक्त राफिया हैदर, डीआईजी अभियान सादिक डोगर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोहैब शामिल थे. इससे कुछ घंटे पहले पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख खान के आवास पर विस्तृत तलाशी अभियान के लिए वारंट हासिल किया था.
समाचारपत्र ‘डॉन’ ने कहा कि अवास के प्रवेश तथा निकास द्वारों तक की सघन जांच की गई और इसका मुख्य उद्देश्य वहां छिपे ‘‘आतंकवादियों’’ की तलाश करना था.
बुधवार को पंजाब सरकार ने दावा किया था कि ‘30 से 40’ आतंकवादी खान के जमान पार्क स्थित आवास के अंदर छिपे हुए हैं और खान को उन्हें सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया था.
हालांकि, खबर में बताया गया है कि खान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी इफ्तिखार गुमान ने कहा कि पंजाब पुलिस जमान पार्क से “खाली हाथ” लौटी है.