दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान चुनाव : लाहौर, मियांवाली से इमरान का नामांकन खारिज होने से पीटीआई को झटका - पाकिस्तान चुनाव

Imrans nomination rejected: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. चुनाव निकाय ने दो निर्वाचन क्षेत्रों में 2024 के राष्ट्रीय चुनाव लड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नामांकन को खारिज कर दिया है. Pakistan election.

Imran
इमरान खान

By IANS

Published : Dec 30, 2023, 8:03 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान का नेशनल असेंबली (एनए) निर्वाचन क्षेत्र लाहौर और उनके गृह शहर मियांवाली से नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्टों में शनिवार को प्रांतीय चुनाव आयोग (ईसी) के अधिकारियों का हवाला दिया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री ने 8 फरवरी 2024 को होने वाले आगामी चुनावों से पहले लाहौर के एनए-112 और मियांवाली के एनए-89 निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ पहले से कई केस हैं - विशेष रूप से 9 मई के दंगों से संबंधित - जिसमें उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी और अन्य सहित वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे हैं.

एनए-122 निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच करने के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने फैसले का आधार बताते हुए कहा, 'पीटीआई संस्थापक को दोषी ठहराया गया है.'

जियो न्यूज ने बताया, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मियां नसीर द्वारा उठाई गई आपत्तियों में तोशाखाना मामले में खान की पांच साल की अयोग्यता का उल्लेख किया गया था, जिसमें चुनावी निकाय ने उन्हें चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा 167 के तहत भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया था.

आपत्ति में कहा गया, 'पीटीआई संस्थापक के प्रस्तावक और अनुमोदक एनए-112 से नहीं हैं.' खान का गढ़ कहे जाने वाले मियांवाली से भी नामांकन पत्र इसी कारण से खारिज कर दिया गया. जहां से वह पिछले चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग ने मुल्तान के एनए-150, पीपी-218 और थारपारकर के एनए-214 से पीटीआई के उपाध्यक्ष कुरेशी के नामांकन पत्रों को भी खारिज कर दिया. इस बीच, पूर्व संघीय मंत्री और पीटीआई नेता हम्माद अज़हर का नामांकन पत्र पीपी-172 से खारिज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

पीटीआई नेताओं को मिली जेल में इमरान खान के साथ चुनावी बैठकें करने की अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details