दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बड़े भाई विलियम की जिम्मेदारियों का बोझ साझा करने के लिए साथ आ सकते हैं राजकुमार हैरी - Prince Harry

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट को राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन के साथ देखा गया.

Prince Harry may join forces
राजकुमार विलियम राजकुमार हैरी

By

Published : Sep 11, 2022, 3:46 PM IST

लंदन : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर, ब्रिटेन के राजकुमार विलियम (William) और उनकी पत्नी केट को राजकुमार हैरी (Prince Harry) और उनकी पत्नी मेगन के साथ देखा गया. दोनों दंपति विंडसर कैसल के बाहर, महारानी को श्रद्धांजलि देने आए लोगों की भीड़ का अभिवादन करते नजर आए. विलियम और हैरी को मार्च 2020 के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर एक साथ देखा गया.

सिंहासन के उत्तराधिकारियों की पंक्ति में दूसरे स्थान पर रहे विलियम, अपने पिता महाराजा चार्ल्स तृतीय के राजा बनने के बाद, पहले उत्तराधिकारी बन गए हैं. महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद, चार्ल्स स्वाभाविक तौर पर राजा बन गए हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि नए शासक के आने के साथ ही राजपरिवार में विलियम और केट की केंद्रीय भूमिका बढ़ जाएगी.

हैरी द्वारा दो साल पहले शाही दायित्वों का परित्याग करने और अमेरिका जाने के बाद विलियम और हैरी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे. कहा जा रहा है कि शनिवार को उनकी एकता के प्रदर्शन की पहल विलियम ने की थी. कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि 37 वर्षीय हैरी पुनः राजपरिवार में शामिल हो सकते हैं और अपने बड़े भाई की मदद करने के लिए उनकी जिम्मेदारियों का बोझ साझा कर सकते हैं.

मैजेस्टी पत्रिका के प्रबंध निदेशक जो लिट्ल ने कहा, 'निश्चित तौर पर विलियम और कैथरीन, नए प्रिंस और प्रिंसेस ऑफ वेल्स के तौर पर, मीडिया की नजरों में होंगे. गुरुवार तक उनके और सिंहासन के बीच एक अवरोधक था लेकिन अब वह हट गया है.'

पढ़ें- ताजपोशी : चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन के महाराज, मां के 'प्रेरक उदाहरण' का अनुसरण करने का लिया संकल्प

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details