दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टेक्सास गोलीबारी कांड : बाइडेन ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन - जो बिडेन न्यूज़

टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि 'हम सख्त कार्रवाई करेंगे.' बाइडेन पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे.

Joe Biden on Texas school shooting
टेक्सास गोलीबारी कांड

By

Published : May 30, 2022, 9:37 AM IST

Updated : May 30, 2022, 10:58 AM IST

उवाल्दे (अमेरिका) :अमेरिका के टेक्सास एलिमेंटरी स्कूल गोलीबारी कांड (school shooting) में मारे गए 19 छात्रों और दो शिक्षकों के लिए रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडन शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. बाइडेन के गिरजाघर में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जाने पर 'कुछ करें' के नारे लगने लगे. इसके जवाब में बाइडेन ने कहा, 'हम सख्त कार्रवाई करेंगे.'

गोलीबारी में अपनों को खोने वालों को सांत्वना देने के लिए बाइडेन दूसरी बार उवाल्दे पहुंचे थे. वह 17 मई को न्यूयॉर्क के बफेलो गए थे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सुपरमार्केट में हुई नस्ली हिंसा में 10 अश्वेत लोगों की हत्या की निंदा की थी. बाइडेन ने टेक्सास में हुए गोलीबारी कांड में मारे गए 21 लोगों के लिए 'रॉब एलिमेंटरी स्कूल' के बाहर लगाए गए 21 सफेद क्रॉस पर श्रद्धांजलि दी.

डेलावेयर विश्वविद्यालय में एक संबोधन में शनिवार को बाइडेन ने कहा था कि टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में और न्यूयॉर्क के सुपरमार्केट में निर्दोष लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा था, 'हमें दृढ़ता के साथ खड़ा होना होगा. हमें हिम्मत दिखानी पड़ेगी... इस तरह की त्रासदी से उबरना आसान नहीं है, लेकिन हम मिलकर अमेरिका को सुरक्षित बना सकते हैं.'

पढ़ें- टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी : बाइडेन बोले-हमें कदम उठाना ही होगा

पढ़ें- अमेरिका के स्कूल में फायरिंग : 19 बच्चों समेत 21 की मौत, हमलावर भी ढेर
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 30, 2022, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details