उवाल्दे (अमेरिका) :अमेरिका के टेक्सास एलिमेंटरी स्कूल गोलीबारी कांड (school shooting) में मारे गए 19 छात्रों और दो शिक्षकों के लिए रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडन शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. बाइडेन के गिरजाघर में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जाने पर 'कुछ करें' के नारे लगने लगे. इसके जवाब में बाइडेन ने कहा, 'हम सख्त कार्रवाई करेंगे.'
गोलीबारी में अपनों को खोने वालों को सांत्वना देने के लिए बाइडेन दूसरी बार उवाल्दे पहुंचे थे. वह 17 मई को न्यूयॉर्क के बफेलो गए थे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सुपरमार्केट में हुई नस्ली हिंसा में 10 अश्वेत लोगों की हत्या की निंदा की थी. बाइडेन ने टेक्सास में हुए गोलीबारी कांड में मारे गए 21 लोगों के लिए 'रॉब एलिमेंटरी स्कूल' के बाहर लगाए गए 21 सफेद क्रॉस पर श्रद्धांजलि दी.