दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीपीपी ने बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया - पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. पीपीपी ने बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. बिलावल भुट्टो ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था. PPP announces Bilawal as PM candidate, Zardari as presidential nominee

Bilawal as PM candidate
बिलावल भुट्टो जरदारी

By PTI

Published : Dec 14, 2023, 10:24 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसके अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

पार्टी ने कहा कि बिलावल भुट्टो-जरदारी के पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. पीपीपी ने यह घोषणा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएन-एल) पार्टी द्वारा हाल में अपने प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने का एलान किए जाने के बाद की है.

यहां मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी (Faisal Karim Kundi) ने कहा कि 'बिलावल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और हमारी यह इच्छा कि हम 2008 को फिर से दोहराएं और आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति बनाएं.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी चुनाव के लिए 'पूरी तरह से तैयार' है. कुंडी ने यह भी कहा कि चुनाव 8 फरवरी से ज्यादा नहीं टाले जाने चाहिए.

आसिफ अली जरदारी (68) वर्ष 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे और वह 2013 तक इस पद पर रहे थे. बिलावल भुट्टो (35) ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा: बिलावल भुट्टो

ABOUT THE AUTHOR

...view details