इस्लामाबाद : पाकिस्तान में चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसके अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
पार्टी ने कहा कि बिलावल भुट्टो-जरदारी के पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. पीपीपी ने यह घोषणा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएन-एल) पार्टी द्वारा हाल में अपने प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने का एलान किए जाने के बाद की है.
यहां मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी (Faisal Karim Kundi) ने कहा कि 'बिलावल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और हमारी यह इच्छा कि हम 2008 को फिर से दोहराएं और आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति बनाएं.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी चुनाव के लिए 'पूरी तरह से तैयार' है. कुंडी ने यह भी कहा कि चुनाव 8 फरवरी से ज्यादा नहीं टाले जाने चाहिए.