दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

earthquake : चंद सेकेंड में जमींदोज हो गईं आलीशान इमारतें, देखें खौफनाक मंजर - earthquake in turkey

सोमवार सुबह 4.17 बजे आए भूकंप ने तुर्की और सीरिया को हिलाकर रख दिया. सैकड़ों बिल्डिंग चंद सेकेंड में जमींदोज हो गईं, जिससे बड़ी तादात में जान-माल का नुकसान हुआ है. भूकंप से धराशाई होती बिल्डिंगों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिनको देखकर डरावने मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है.

buildings razed to ground
जमींदोज हो गईं आलीशान इमारतें

By

Published : Feb 6, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:31 PM IST

अंकारा/दमिश्क :रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में सैकड़ों बिल्डिंग चंद सेकेंड में जमींदोज हो गईं, जबकि 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

भूकंप के कारण गिरी बिल्डिंग का मलबा

तुर्की के शहर गाजियांटेप के पास 17.9 किमी की गहराई में सुबह 4.17 बजे आए शक्तिशाली भूकंप के झटके लेबनान और साइप्रस में भी महसूस किए गए.

मीडिया को दिए एक बयान में, तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमोन सोयलू ने कहा कि गाजि़यांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मालट्या, सनलीउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस के 10 शहर प्रभावित हुए हैं.

इमारतें गिरने से मलबा चारों ओर बिखरा है

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के उप स्वास्थ्य मंत्री अहमद दामिरियाह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों को उपलब्ध कराने के लिए सामान्य आपातकालीन योजनाओं को लागू किया गया है और निजी अस्पतालों से कहा गया है कि वो घायलों का इलाज करें.

भूकंप के कारण हाईवे तहस नहस हो गया
बचाव कार्य में लगी टीम

परिवहन मंत्रालय ने एहतियात के रूप में रेलवे नेटवर्क के पुलों और पटरियों के निरीक्षण तक रेल यातायात को निलंबित करने की घोषणा की है. दोनों पड़ोसी देशों के अधिकारियों को मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है. कई इमारतें ढह गई हैं और मलबे के ढेर के नीचे बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव दलों को तैनात किया गया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) के हवाले से बताया कि शुरुआती भूकंप के बाद सुबह 4.26 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया. एएफएडी ने कहा कि कम से कम 50 झटके दर्ज किए गए.

पढ़ें- Earthquake in Turkey : इन्होंने पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी !

पढ़ें-Earthquake : दुनिया के इन देशों में रहता है भूकंप का सबसे अधिक खतरा

(एजेंसियां)

Last Updated : Feb 6, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details