दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा - अफगानिस्तान

अफगानिस्तान से होने वाले आतंकवाद के खतरे तथा अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रचनात्मक बातचीत हुई है.

अमेरिका
अमेरिका अमेरिका

By

Published : Jun 8, 2021, 9:14 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:37 AM IST

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने बताया कि अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खतरे तथा अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सेना की खुफिया इकाई तथा कूटनीतिक माध्यमों से रचनात्मक चर्चा हुई है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने बताया कि अगले हफ्ते होने जा रही नाटो की बैठक में शांति प्रक्रिया एक अहम मुद्दा होगा.

उन्होंने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सेना की खुफिया इकाई तथा कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान तथा हमारे बीच अमेरिका की क्षमताओं के भविष्य को लेकर केवल सकारात्मक चर्चा हुई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान फिर से अल-कायदा या आईएसआईएस या किसी भी अन्य आतंकवादी समूह के लिए ऐसा आधार न बन जाए जहां से वह अमेरिका पर हमला कर सके.'

इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान के बाजार में गैस सिलेंडर फटा, आठ लोगों की मौत


आपकाे बता दें कि सुलिवन ने पाकिस्तान के साथ हुई चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 10, 2022, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details