दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी मारे गए - टीकाकरण शिविर

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा पोलियो टीकाकरण टीम पर की गई गोलीबारी में उसे सुरक्षा प्रदान कर रहे चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

Polio vaccination team attacked in Pakistan, policemen killed
Polio vaccination team attacked in Pakistan, policemen killed

By

Published : Sep 10, 2022, 8:42 AM IST

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा पोलियो टीकाकरण टीम पर की गई गोलीबारी में उसे सुरक्षा प्रदान कर रहे चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना टैंक जिले के गुल ईमान इलाके में हुई, जहां अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम सवार थी.

पढ़ें: पुतिन का दावा, रूस ने यूक्रेन युद्ध में 'कुछ नहीं खोया', लक्ष्य हासिल करने तक जारी रहेगी सैन्य कार्रवाई

उन्होंने बताया कि हमले में घायल दो पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस और हमलावरों के बीच लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details