एरिजोना (अमेरिका) : अमेरिकी पुलिस विभाग ने एक वीडियो साझा किया है. इस क्लिप को अपाचे जंक्शन पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक कार बाढ़ के पानी में फंसी हुई है. वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी कार पर सवार महिला से कुछ बोलता है. उन्होंने पूछा कि क्या आप रेंग सकती हैं, जल्दी कीजिए, नहीं तो यह कार नीचे जाने वाली है. उस महिला को बचाने के लिए पुलिस ने टो-स्ट्रैप फेंका.
उसके बाद वह कहता है, 'यहां आओ, जल्दी करो, जल्दी करो. उठो, यहां से निकल जाओ. यहां, इसे चारों ओर लपेटो.' उसके बाद वह महिला इस बात को लेकर चिंतित हो उठती है कि उसके साथ उसका कुत्ता भी है. पुलिस अधिकारी ने सांत्वना देते हुए कहा कि उसे भी बचा लेंगे, पर पहले तुम बाहर आओ.