उवाल्दे: अमेरिका में टेक्सास राज्य के उवाल्दे में एक प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही सरकारी एजेंसी ने पता लगाया है कि धीमी पुलिस कार्रवाई को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे पुलिस कमांडर के पास उस वक्त 'पुलिस रेडियो' नहीं था.
टेक्सास के सांसद ने यह जानकारी दी.
सांसद सेन रोलैंड गुतेइरेज ने एजेंसी को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा कि टेक्सास के जन सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने उन्हें बताया कि 24 मई को जिस वक्त घटना हुई थी, उस वक्त स्कूल जिला पुलिस प्रमुख पेटे अरेडोन्डो के पास रेडियो नहीं था. यहां के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक व्यक्ति ने 24 मई को गोलियां चलाई थीं, जिसमें 19 छात्र और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे.