दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: उवाल्दे में स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के वक्त पुलिस प्रमुख के पास 'पुलिस रेडियो' नहीं था: सांसद - अमेरिका उवाल्दे गोलीबारी पुलिस प्रमुख पुलिस रेडियो

अमेरिका के उवाल्दे में स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के वक्त पुलिस प्रमुख के पास 'पुलिस रेडियो' नहीं था. यह घटना 24 मई को हुई थी. यहां के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक व्यक्ति ने 24 मई को गोलियां चलाई थीं, जिसमें 19 छात्र और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे.

Police chief did not have 'police radio' with Uvalde school shooting incident: MP
अमेरिका: उवाल्दे में स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के वक्त पुलिस प्रमुख के पास 'पुलिस रेडियो' नहीं था: सांसद

By

Published : Jun 4, 2022, 12:32 PM IST

उवाल्दे: अमेरिका में टेक्सास राज्य के उवाल्दे में एक प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही सरकारी एजेंसी ने पता लगाया है कि धीमी पुलिस कार्रवाई को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे पुलिस कमांडर के पास उस वक्त 'पुलिस रेडियो' नहीं था.
टेक्सास के सांसद ने यह जानकारी दी.

सांसद सेन रोलैंड गुतेइरेज ने एजेंसी को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा कि टेक्सास के जन सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने उन्हें बताया कि 24 मई को जिस वक्त घटना हुई थी, उस वक्त स्कूल जिला पुलिस प्रमुख पेटे अरेडोन्डो के पास रेडियो नहीं था. यहां के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक व्यक्ति ने 24 मई को गोलियां चलाई थीं, जिसमें 19 छात्र और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें-कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

प्राधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया कि अरेडोन्डो घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ किस तरह से बातचीत कर रहे थे। स्कूल में गोलीबारी के बाद 12 से अधिक पुलिस अधिकारी उस कक्षा के बाहर थे, जहां हमलावर छिपा हुआ था. गौरतलब है कि ‘पुलिस रेडियो’ आपात स्थिति के दौरान संवाद और वास्तविक हालात के बारे में बातचीत करने का अहम साधन होता है और आपात नंबर पर आ रहे कॉल की सूचना मौके पर मौजूद अधिकारियों को इसी के जरिए दी जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details