इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में निर्वासित जीवन जी रहे नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी की तारीख तय हो गई है. वह पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन की प्रमुख पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो भी हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने 21 अक्टूबर को यूके से पाकिस्तान लौटने के लिए फ्लाइट टिकट बुक किया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी है.
एआरवाई न्यूज ने बताया कि वह 21 अक्टूबर को कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए पाकिस्तान लौटेंगे. पहले वह लंदन से अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वहां से उसी दिन लाहौर के लिए रवाना होंगे.
जानकारी के मुताबिक, वह एक निजी एयरलाइन की उड़ान संख्या 243 के जरीये अबू धाबी पहुंचेंगे. शरीफ का बिजनेस क्लास टिकट पहले से बुक किया जा चुका है. वह लगभग 6:25 बजे लाहौर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इस बीच, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने दोहराया है कि नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे. उन्होंने रविवार को लाहौर में पीएमएल-एन यूथ वालंटियर्स की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.