लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को एक अभूतपूर्व कदम के तहत देश के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने का ऐलान किया और साथ ही भारतीय मूल की अपनी गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया. उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ब्रेवरमैन ने इस घोषणा के बाद एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'गृह मंत्री के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. आने वाले समय में मेरे पास कहने के लिए और भी कुछ होगा.' कैमरन 'हाउस ऑफ कॉमंस' के सदस्य नहीं हैं और उन्हें संसदीय प्रोटोकॉल के अनुसार 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' का सदस्य बनना पड़ेगा.
पूर्व प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा, 'हालांकि मैं पिछले सात वर्षों से मुख्य राजनीति से बाहर हूं, मुझे उम्मीद है कि मेरा अनुभव- ग्यारह वर्षों तक कंजर्वेटिव नेता और छह वर्षों तक प्रधानमंत्री के रूप में- प्रधानमंत्री की मदद करने में मेरी सहायता करेगा.'
कैमरन 2010 से 2016 तक प्रधानमंत्री और 2005 से 2016 तक कंजर्वेटिव पार्टी के नेता रह चुके हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, 'महाराजा को निम्नलिखित सरकारी नियुक्तियों को मंजूरी देने में प्रसन्नता हुई है: गृह मंत्री के रूप में सांसद माननीय जेम्स क्लेवरली; माननीय डेविड कैमरन को विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.'
ब्रेवरमैन की जगह 54 वर्षीय जेम्स क्लेवरली ऐसे समय गृह मंत्री बनाए गए हैं जब विदेश मंत्री के रूप में उनकी बातचीत पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ होनी थी. यह देखना शेष है कि संबंधित द्विपक्षीय बैठकें अब किस तरह होंगी.
कैमरन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'हालांकि मैं कुछ व्यक्तिगत निर्णयों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन मेरे लिए यह स्पष्ट है कि ऋषि सुनक एक मजबूत और सक्षम प्रधानमंत्री हैं, जो कठिन समय में अनुकरणीय नेतृत्व कर रहे हैं.'