जेरूशलम:इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायल हमास को उसके हमले का कड़ा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि हमास के आतंकी उनके लिए मुर्दा के समान हैं और आने वाले समय में सभी को कुचल देगें. नेतन्याहू ने कहा कि हमास का हर आतंकी मरा हुआ आदमी है. नेतन्याहू ने देर रात देश के नाम संबोधन में यह बात कहीं. बता दें, हमास के हमले का जवाब देते हुए इजरायली विमानों ने गाजा पर काफी हमले किए हैं.
नेतन्याहू ने बुधवार को संकट के समय में अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर कैबिनेट बैठक की, जिसमें हमास को जल्द से जल्द खत्म करने पर फैसला लिया गया. इस बैठक में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को भी शामिल किया गया. बता दें, गाजा पट्टी पर इजरायल लगातार बम बरसा रहा है. इस हमले की वजह से गाजा के एकमात्र बिजली संयंत्र में ईंधन भी खत्म हो गया है. वहीं, जानकारी के मुताबिक इजरायल हमास युद्ध में कम से कम 2,200 लोगों की जान जा चुकी है.
हमास के आतंकी बर्बरतापूर्वक व्यवहार कर रहे हैं, इसको लेकर इजरायल चिंता में है. इजरायली सरकार हमास को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो इजरायल के हमलों के बाद अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाजा पट्टी में इजरायल ने करीब 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात कर रखी है.