टोक्यो:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित कई विश्व नेता मौजूद रहे. जापान की क्योडो समाचार एजेंसी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच, आबे के अंतिम संस्कार के लिए एक कार उनके परिवार के घर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. कहा जा रहा है कि दशकों में किसी पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपनी तरह का यह पहला समारोह है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद है, जिस पर करदाता को 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की लागत आएगी. टोक्यो में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं क्योंकि 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों सहित सैकड़ों देशों के प्रतिनिधि राज्य के अंतिम संस्कार में भाग ले रहे हैं.
पीएम मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आज यानी मंगलवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. आबे के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने विमान ने उतरते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'तोक्यो पहुंच गया हूं.' उन्होंने यही ट्वीट जापानी भाषा में भी किया.