हिरोशिमा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए हम सभी का महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर अन्य गणमान्यों ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की.
पीएम मोदी जापान की यात्रा पर हैं. यहां वह जी-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, 'मुझे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला. इसके लिए मैं जापान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. लोगों को राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलते हुए विश्व कल्याण के मार्ग पर बढ़ना चाहिए. राष्ट्रपिता के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'
उन्होंने कहा, 'यहां स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे दूर-दूर तक फैलाएगी. यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कुछ समय पहले जापान के प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए बोधि वृक्ष के पौधे को यहां हिरोशिमा में लगाया गया है. यहां आने वाले लोग बोधि वृक्ष और शांति के महत्व को समझ सकेंगे.' पीएम मोदी ने कहा कि मैं महात्मा गांधी को सम्मान देता हूं. आज के समय में भी लोग हिरोशिमा का नाम सुनते ही सहम जाते हैं. आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से पीड़ित है. इन समस्याओं के समाधान की जरूरत है.