वाशिंगटन (यूएस) : इंडिया हाउस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका की वाणिज्य सचिव गीना रायमोंडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. वह अमेरिका के वाशिंगटन स्थित इंडिया हाउस में स्वागत समारोह को संबोधित कर रही थीं. जिसकी मेजबानी भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं. वह दूरदर्शी व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि अपने काम को लेकर पीएम मोदी का कमिटमेंट अवर्णनीय है.
पढ़ें : पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में जनभागीदारी का किया आह्वान
अमेरिका के वाणिज्य सचिव गीना रायमोंडो ने कहा कि भारत के लोगों के प्रति पीएम मोदी का लगाव काफी भावुक कर देने वाला है. भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा वास्तविक है और इसका असर पूरे देश पर पड़ रहा है. वह वास्तव में भारत के लोगों को गरीबी से निकालने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली समझती हैं कि उन्हें पीएम मोदी के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे खात बात जोकि सभी जानते हैं तकनीक सीखने को लेकर उनकी जिज्ञासा है.