दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PM मोदी डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय से मिले, गर्मजोशी से हुआ स्वागत - डेनमार्क महारानी से मिले पीएम मोदी की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय (Queen of Denmark Margrethe II) ने गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के शासनकाल के 50 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी.

pm-modi-meets-queen-of-denmark-margrethe-ii
मोदी डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय से मिले

By

Published : May 4, 2022, 6:18 AM IST

Updated : May 4, 2022, 9:45 AM IST

कोपनहेगन : डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के शासनकाल के 50 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी. गौरतलब है कि 82 वर्षीय महारानी मारग्रेथे द्वितीय 1972 से डेनमार्क की शासिका हैं. डेनमार्क की राजशाही दुनिया में सबसे पुरानी में एक है.

बागची ने ट्वीट किया, 'डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके (महारानी के) शासनकाल की स्वर्ण जयंती पर उन्हें बधाई दी.'

'द रॉयल हाउस कॉगह्यूसेत' द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के बाद 'महारानी एमालिनबोर्ग में स्थित क्रेश्चियन सप्तम महल में औपचारिक/आधिकारिक रात्रिभोज की मेजबानी की. युवराज दंपती स्वागत और रात्रिभोज में उपस्थित रहे.'

रॉयल हाउस ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा (डेनमार्क की) प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिक्सन की अक्टूबर 2021 में हुई आधिकारिक भारत यात्रा से जुड़ी हुई है.'

पढ़ें- कोपेनहेगेन में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 4, 2022, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details