पोर्ट मोरेस्बी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली यात्रा पर यहां पहुंचने के कुछ घंटों बाद सोमवार को पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल बॉब डाडे के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री भारत और 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.
पीएम मोदी सोमवार को यहां एला बीच पर एपीईसी हाउस भी गए और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने पापुआ न्यू गिनी के समकक्ष के साथ हाथ मिलाते हुए पीएम मोदी की एक तस्वीर ट्वीट की और कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी पोर्ट मोरेस्बी में एला बीच के तट पर स्थित प्रतिष्ठित एपीईसी हाउस पहुंचे. पीएम जेम्स मारपे ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'दोनों नेता क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एफआईपीआईसी- III शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी करेंगे.' एफआईपीआईसी (FIPIC) को 2014 में पीएम मोदी की फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था. यह सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब चीन इस क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. भारतीय प्रधानमंत्री रविवार शाम जापान से यहां पहुंचे, जहां उन्होंने जी7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.