मास्को: उत्तरी-पश्चिमी रूसी शहर त्वेर स्थित एक रक्षा अनुसंधान केंद्र में बृहस्पतिवार को आग लगने से इमारत में फंसे लोग खिड़कियों से छलांग लगाने लगे. आग लगने के कारण छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गये. शहर के प्रशासन ने यह जानकारी दी.
'एअरोस्पेस डिफेंस फोर्सेस सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट' के प्रशासनिक भवन में सबसे पहले आग लगी जिसने तेजी से इमारत की ऊपरी तीन मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद इमारत में रह रहे लोग खिड़कियों से छलांग लगाने लगे और छत धंसने लगी. इस संस्थान का संचालन रूसी रक्षा मंत्रालय के तहत किया जाता है.