दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूसी रक्षा अनुसंधान केंद्र में आग लगने पर लोग खिड़कियों से कूदे, छह की मौत - रूसी रक्षा अनुसंधान केंद्र में आग

रूस के त्वेर शहर में एक रक्षा अनुसंधान केंद्र में आग लगने से इमारत में फंसे लोग खिड़कियों से छलांग लगाने लगे. आग लगने के कारण छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गये. शहर के प्रशासन ने यह जानकारी दी.

People jump from windows as fire breaks out at Russian Defense Research Center, six killed
रूसी रक्षा अनुसंधान केंद्र में आग लगने पर लोग खिड़कियों से कूदे, छह की मौत

By

Published : Apr 22, 2022, 1:42 PM IST

मास्को: उत्तरी-पश्चिमी रूसी शहर त्वेर स्थित एक रक्षा अनुसंधान केंद्र में बृहस्पतिवार को आग लगने से इमारत में फंसे लोग खिड़कियों से छलांग लगाने लगे. आग लगने के कारण छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गये. शहर के प्रशासन ने यह जानकारी दी.

'एअरोस्पेस डिफेंस फोर्सेस सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट' के प्रशासनिक भवन में सबसे पहले आग लगी जिसने तेजी से इमारत की ऊपरी तीन मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद इमारत में रह रहे लोग खिड़कियों से छलांग लगाने लगे और छत धंसने लगी. इस संस्थान का संचालन रूसी रक्षा मंत्रालय के तहत किया जाता है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में सिलसिलेवार धमाके, 10 की मौत, कई घायल

क्षेत्रीय सैन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. सरकार समाचार एजेंसी तास ने कहा कि शुरुआती जांच इस बात की ओर इशारा कर रही है कि आग का कारण बहुत पुरानी वायरिंग हो सकती है. रूसी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक यह संस्थान हवाई और अंतरिक्ष रक्षा से संबंधित अनुसंधान पर काम करता है, जिसमें नई विमान-रोधी प्रणाली विकसित करना शामिल है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details