दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के 'विजय दिवस' से पहले देशभक्ति के साथ बेचैनी की भावनाएं - special operation to war russia ukraine

रूस सोमवार को विजय दिवस मना रहा है. रूस इसे नाजियों पर जीत के रूप में मनाता है. लेकिन इस बार यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पूरी दुनिया की नजर इस कार्यक्रम पर है. पुतिन इस मौके पर क्या बोलेंगे, इससे यूक्रेन युद्ध की दिशा तय हो सकती है.

social media photo , russia victory day
रूसी विजय दिवस (सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर)

By

Published : May 8, 2022, 2:48 PM IST

मॉस्को : रूस में विजय दिवस के मद्देनजर शहरों की सड़कें लाल रंग के सोवियत झंड़ों और नारंगी-काले रंग की धारीदार सैन्य रिबन से पटी हुई हैं. 'ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर' से जुड़े स्मारकों पर पूर्व सैनिकों के समूह पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. रूस में द्वितीय विश्व युद्ध को 'ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर' के तौर पर जाना जाता है.

विजय दिवस यानी 1945 में नाजी जर्मनी की हार का जश्न मनाने के लिए सोमवार को होने वाले समारोह की तैयारियां पहली नजर में पिछले वर्षों की तरह ही नजर आती हैं, लेकिन इस साल माहौल बहुत अलग है, क्योंकि रूसी सैनिक एक बार फिर युद्ध लड़ रहे हैं और प्राणों की आहुति दे रहे हैं. पड़ोसी देश यूक्रेन में जारी यह युद्ध 11वें हफ्ते में प्रवेश कर गया है, रूस सरकार ने इसे 'नाजियों' के खिलाफ युद्ध बताया है.

रूस के सबसे महत्वपूर्ण अवकाश के साथ जुड़े इस गौरव और देशभक्ति को आमतौर पर सैनिकों और सैन्य उपकरणों की रेड स्क्वायर से होकर गुजरने वाली बड़ी परेड के साथ मनाया जाता है. कुछ रूसियों को डर है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस मौके का इस्तेमाल यूक्रेन पर युद्ध की घोषणा करने के लिए करेंगे, जबकि पहले वह इसे यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान कहते रहे हैं.

यूक्रेन के खुफिया प्रमुख कायरिलो बुडानोव ने कहा कि मॉस्को गुप्त रूप से ऐसी योजना की तैयार कर रहा है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने एलबीसी रेडियो से कहा कि पुतिन ऐसी जमीन तैयार कर रहे हैं, जिसमें वह कह सकें कि देखो, यह नाजियों के खिलाफ युद्ध है तथा इसमें मुझे और लोगों की जरूरत है. बहरहाल, क्रेमलिन ने ऐसी किसी भी योजना से इनकार करते हुए इन खबरों को गलत और बेतुका बताया है.

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details