वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास और अलकायदा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के सामने अलकायदा भी छोटा नजर आता है. हमास ने पिछले सप्ताह इजराइल पर हमला कर 1300 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ले ली थी.
बाइडेन ने फिलाडेल्फिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जितना अधिक हमने हमले के बारे में जानते गये यह उतना अधिक भयावह होता गया. बाइडेन में कहा कि हमास ने इस हमले में कम से कम 27 अमेरिकियों सहित 1,000 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ले ली.
बाइडेन ने कहा कि इस मामले में हमास अलकायदा से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि अलकायदा घोषित रूप से एक आतंकी संगठन है जबकि हमास उससे भी अधिक क्रूर है. बाइडेन ने कहा कि जैसा कि मैंने शुरू से कहा, अमेरिकाइजरायल के साथ खड़ा है. कोई भी इसे ना भूले. बाइडेन के जोर देकर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन गुरुवार को इजराइल में थे. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन आज वहां हैं.
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल के पास अपनी रक्षा करने और इन हमलों का जवाब देने के लिए वह सब कुछ है जो उसे चाहिए. गाजा में मानवीय संकट को तत्काल संबोधित करना भी मेरे लिए प्राथमिकता है. बाइडेन ने कहा कि उनकी टीमें इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमास के समर्थक राष्ट्रों मिस्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. ताकि वो हमास को अपना समर्थन और सहायता देना बंद कर दें.