तेल अवीव:फिलीस्तीनी संगठन हमास ने आज इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट से भीषण हमले किए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास ने दावा किया है कि पांच हजार रॉकेट इजराइली शहरों पर दागे गए. इसके जवाब में इजराइली सेना ने भी कार्रवाई की. इजराइल की ओर रॉकेट दागे जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कम से कम तीन घायल हो गए. अब मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. इस हमले में इजराइल शहर के मेयर की भी मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया ने इसकी पुष्टि की है.
द टाइम्स ऑफ इजराइल ने स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि शार हनेगेव क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख ओफिर लिबस्टीन की शनिवार सुबह हमास की ओर से इज़राइल पर किए गए रॉकेट हमले में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिषद के उप प्रमुख योसी केरेन ने लिबस्टीन की मृत्यु के बाद निकाय का अंतरिम प्रभार ले लिया है.
फिलिस्तीनी के अधीन गाजा पट्टी में हमास हमलावरों द्वारा आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल पर रॉकेट से हमले किए जाने के बाद 5 लोग घायल हो गए. इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हवाई हमले के बाद इजराइली शहरों में सायरन बजने लगे. गाजा पट्टी से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित तेल अवीव, साथ ही दक्षिण में एसडी बोकर, अराद और डिमोना में रेड अलर्ट चेतावनी सायरन बजने लगे.