दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Palestinian attack on Israel: फिलिस्तीनी हमलावरों का इजराइल पर हवाई हमला, मेयर समेत 4 की मौत - हमास का इसराइल पर हमला

फिलिस्तीनी हमलावरों ने आज सुबह इजराइल के गाजा पट्टी इलाके में रॉकेट से हमले किए. इसमें एक की मौत हुई थी. अब मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. उनमें से एक इजराइल के मेयर भी हैं. वहीं, इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

1 killed as Palestinian attackers launch rocket barrages on Israel
फिलिस्तीनी हमलावरों का इजरायल पर हवाई हमला, एक की मौत

By ANI

Published : Oct 7, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 2:25 PM IST

तेल अवीव:फिलीस्तीनी संगठन हमास ने आज इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट से भीषण हमले किए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास ने दावा किया है कि पांच हजार रॉकेट इजराइली शहरों पर दागे गए. इसके जवाब में इजराइली सेना ने भी कार्रवाई की. इजराइल की ओर रॉकेट दागे जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कम से कम तीन घायल हो गए. अब मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. इस हमले में इजराइल शहर के मेयर की भी मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया ने इसकी पुष्टि की है.

द टाइम्स ऑफ इजराइल ने स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि शार हनेगेव क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख ओफिर लिबस्टीन की शनिवार सुबह हमास की ओर से इज़राइल पर किए गए रॉकेट हमले में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिषद के उप प्रमुख योसी केरेन ने लिबस्टीन की मृत्यु के बाद निकाय का अंतरिम प्रभार ले लिया है.

फिलिस्तीनी के अधीन गाजा पट्टी में हमास हमलावरों द्वारा आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल पर रॉकेट से हमले किए जाने के बाद 5 लोग घायल हो गए. इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हवाई हमले के बाद इजराइली शहरों में सायरन बजने लगे. गाजा पट्टी से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित तेल अवीव, साथ ही दक्षिण में एसडी बोकर, अराद और डिमोना में रेड अलर्ट चेतावनी सायरन बजने लगे.

ये भी पढ़ें- Israeli army ready for attack: हमास के हवाई हमले के बाद इजराइली सेना युद्ध के लिए तैयार

इजराइली मीडिया के अनुसार इन क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों ने बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी. एक रिपोर्ट के अनुसार इजराइल की मैगन डेविड एडोम (एमडीए) बचाव सेवा ने कहा, 'गेडरोट क्षेत्र के केफर अवीव में गोलाबारी में 70 साल की एक महिला की मौत हो गई.

इसके अलावा मेडिकल टीम फंसे हुए एक अन्य व्यक्ति का भी इलाज कर रही है. इसके अलावा एमडीए ने कहा कि वह यावने में रॉकेट के छर्रे से मामूली रूप से घायल हुए एक 20 वर्षीय व्यक्ति का भी इलाज कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आया है जिनमें लड़कों को घूमते देखा गया. हालांकि, इन वीडियो फुटेज की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details