पेशावर :पाकिस्तान के पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में सोमवार को एक जानेमाने वकील अब्दुल लतीफ अफरीदी की गोली मारकर हत्या (Pakistani Lawyer Murdered) कर दी गई. ये हत्या उन्ही के वकील ने की. अब्दुल लतीफ अफरीदी (79) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष थे और पाकिस्तान में वकीलों के आंदोलन का नेतृत्व लेते थे. पुलिस ने कहा कि सोमवार को अफरीदी पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में बैठे थे, तभी ट्रेनी वकील अदनान ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ वकील को तुरंत यहां के लेडी रीडिंग अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. आसिम ने कहा कि अफरीदी को छह गोलियां लगी थीं. पुलिस ने अदनान को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच यहां की आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया गया. पुलिस को अंदेशा है कि आपसी रंजिश के तहत अफरीदी की हत्या कर दी गई है. वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कैसे अदनान पेशावर उच्च न्यायालय परिसर के अंदर पिस्तौल लाने में कामयाब रहा.