दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

केन्या में पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या - पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के पत्रकार और एंकरपर्सन अरशद शरीफ की केन्या की राजधानी नैरोबी में एक दुर्घटना में जान चली गई है, मीडिया रिपोर्टों में पारिवारिक सूत्रों और सहयोगियों का हवाले से यह जानकारी दी गई है. पाकिस्तान के मशहूर टीवी शो होस्ट अरशद शरीफ के निधन के बाद पाकिस्तान में पत्रकार समुदाय सोशल मीडिया शोक व्यक्त कर रहा है.

केन्या में पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या
केन्या में पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 24, 2022, 2:29 PM IST

इस्लामाबाद: केन्या में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पत्रकार की पत्नी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस साल की शुरुआत में देश की सुरक्षा एजेंसियों ने इस पत्रकार पर देशद्रोह और 'राष्ट्र विरोधी' विमर्श करने का आरोप लगाया था. 'एआरवाई टीवी' के पूर्व रिपोर्टर एवं टीवी एंकर तथा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाने वाले अरशद शरीफ (49) केन्या चले गए थे. अरशद शरीफ की पत्नी जावेरिया सिद्दीकी ने सोमवार को ट्विटर पर उनके निधन की खबर की पुष्टि की.

पढ़ें: चीन में आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार बार-बार लॉकडाउन से हुई सुस्त

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मैंने आज अपने दोस्त, पति और अपने पसंदीदा पत्रकार को खो दिया। पुलिस के अनुसार उन्हें केन्या में गोली मार दी गई. उन्होंने कहा कि हमारी निजता का सम्मान करें और 'ब्रेकिंग' (न्यूज) के नाम पर कृपया हमारे परिवार की तस्वीरें, व्यक्तिगत विवरण और अस्पताल में उनकी अंतिम तस्वीरें साझा न करें. हमें अपनी दुआओं में याद रखें. 'डॉन' अखबार के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने कहा कि केन्या में पाकिस्तान का उच्चायोग स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटा रहा है.

अगस्त में अरशद शरीफ पर खान के करीबी सहयोगी शहबाज गिल का साक्षात्कार करने को लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. साक्षात्कार में गिल ने देश की शक्तिशाली सेना के खिलाफ खान को खड़ा करने की कोशिश करने के लिए शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना की थी. अरशद शरीफ बाद में देश छोड़कर चले गए, जबकि 'एआरवाई नेटवर्क' ने कहा कि उसने पत्रकार से अपने रास्ते 'अलग' कर लिए हैं.

पढ़ें: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने खारिज की पूर्व पीएम इमरान खान की याचिका

अरशद शरीफ का जन्म 1973 में कराची में हुआ था और उन्होंने तीन दशक पहले अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 2019 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा 'प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस' से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details