इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर है. विस्फोटकों से लदे हमलावर ने खुदको उड़ा लिया, जिससे उसके चीथरे उड़ गए. यह हमला इस्लामाबाद के सेक्टर आई-10 में शुक्रवार सुबह हुआ है. बताया जा रहा है कि हमलावर एक गाड़ी में आए थे, जिसे पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की थी. हालांकि हमलावर ने गाड़ी नहीं रोका और भागने की कोशिश की. तमाम जद्दोजहद के बाद पुलिसकर्मी गाड़ी को रोकने में कामयाब रहे, लेकिन जबतक वह कोई कार्रवाई करते, हमलावर ने खुदको उड़ा लिया.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत
यह हमला इस्लामाबाद के सेक्टर आई-10 में शुक्रवार सुबह हुआ है. बताया जा रहा है कि हमलावर एक गाड़ी में आए थे, जिसे पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की थी. हालांकि हमलावर ने गाड़ी नहीं रोका और भागने की कोशिश की.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि यह हमला आई-10 क्षेत्र में एक क्लिनिक के पास हुआ है. एक स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर बताया कि हमले में चार पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. अली हसन नाम के एक पत्रकार के मुताबिक पुलिस हमलावर का पीछा कर रही थी, और उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी के भीतर तीन संदिग्ध मौजूद थे.
हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि तीनों हमलावर ने विस्फोटक पहन रखा था और उनकी मंशा क्या थी. आत्मघाती हमले के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.