दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से पाकिस्तान में 51 प्रतिशत बढ़े आतंकी हमले: रिपोर्ट

बीते साल अगस्त में अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया था, उसके बाद से अब तक पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादी घटनाओं की संख्या में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पाक इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज (Pak Institute of Peace Studies) की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है.

अफगानिस्तान में तालिबान
अफगानिस्तान में तालिबान

By

Published : Oct 20, 2022, 3:11 PM IST

इस्लामाबाद: पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान(Afghanistan) की सत्ता पर तालिबान (Taliban) के काबिज होने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं की संख्या में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह दावा स्थानीय थिंक टैंक की रिपोर्ट में किया गया है. इस्लामिक चरमपंथी समूह तालिबान ने पिछले साल बिना किसी प्रतिवाद के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तब कब्जा कर लिया था जब अमेरिकी सैनिक वापसी की तैयारी कर रहे थे. यह तालिबान की सांकेतिक जीत थी क्योंकि विश्व महाशक्ति दो दशक के खूनखराबे के बाद भी तालिबान को उभरने से नहीं रोक सकी.

पाक इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज (पीआईपीएस) (Pak Institute of Peace Studies) की 'अफगानिस्तान की स्थिति और पाकिस्तान की नीतिगत प्रतिक्रिया' विषय पर जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 'पाकिस्तान के लिए काबुल में आतंकवादी शासन का खतरा स्पष्ट हो गया है, क्योंकि देश ने गत एक साल में आतंकवादी हमलों में अप्रत्याशित तौर पर 51 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.' पीआईपीएस की रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2022 के बीच पाकिस्तान में 250 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 433 लोगों की जान गई और 719 लोग घायल हुए.

थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हाल के महीने में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आंतकवादियों के अफगानिस्तान से वापसी की खबरों से खैबर पख्तूनख्वा के लोगों में भय और घबराहट का माहौल है. इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि आतंकवादियों की गतिविधियां खैबर पख्तूनख्वा के अहम स्थानों जैसे पेशावर, स्वात, दीर और टैंक में देखने को मिली है जो संकेत देता है कि उसका विस्तार हो रहा है.

पढ़ें:यूएन में चीन ने फिर चली चाल, हाफिज सईद के बेटे को ब्लैकलिस्ट होने से रोका

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल में निचले दीर जिले की पुलिस ने स्थानीय लोगों को परामर्श जारी कर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अपनी सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा था. पुलिस ने स्थानीय लोगों से बेवजह यात्रा नहीं करने और लाइसेंसी हथियार साथ रखने की सलाह दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details