लाहौर :पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को लाहौर स्थित उनके आवास में 'छिपे 30-40 आतंकवादियों' को सौंपने के लिए 24 घंटों का समय दिया है. बुधवार को मीडिया में इस संबंध में आयी खबरों में यह जानकारी मिली है. जिओ न्यूज की खबर के अनुसार, कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'पीटीआई इन आतंकवादियों को (सरकार को) सौंपे या फिर कानून अपना काम करेगा.' वहीं रात में इमरान के घर के इलाके की बिजली काट दी गई. दूसरी तरफ इमरान ने अपने घर पर मीडिया और वकीलों को बुलाया है.
नौ मई को प्रदर्शन करने वालों को 'आतंकवादी' करार देते हुए मीर ने कहा कि सरकार के पास पुख्ता सूचना है कि वे लोग खान के जमान पार्क वाले आवास में मौजूद हैं. खबर के अनुसार, मीर ने कहा, 'खुफिया विभाग से जो रिपोर्ट मिली है वह बहुत ही चिंतित करने वाली है.' उन्होंने कहा कि एजेंसियां जियो-फेंसिंग के माध्यम से जमान पार्क में आतंकवादियों की उपस्थिति की पुष्टि करने में सफल रही हैं. जियो-फेंसिंग ऐसी प्रौद्योगिकी है जो उपग्रह के सिग्नल का उपयोग करके लोगों और वाहनों की आवाजाही आदि का पता लगा सकती है.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुई हिंसा को याद करते हुए मीर ने आरोप लगाया कि 'पीटीआई नेतृत्व ने (इमरान खान की) गिरफ्तारी से पहले ही हमले की तैयारियां कर ली थीं.' इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में नौ मई को अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स ने खान (70) को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पूरे देश में अशांति की स्थिति हो गई थी. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार प्रदर्शनकारी रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय में घुस गए और लाहौर स्थित कोर कमांडर के मकान को जला दिया था.