दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पंजाब सरकार ने कहा-इमरान लाहौर स्थित अपने आवास में छिपे 'आतंकवादियों' को 24 घंटों में सरकार के हवाले करें, इमरान के घर की बिजली काटी गई - Imran Khan

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को लाहौर स्थित उनके आवास में छिपे 30-40 आतंकवादियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया है. बताया जा रहा है कि इमरान खान के आवास को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है. वहीं रात में इमरान के घर के इलाके की बिजली काट दी गई. दूसरी तरफ इमरान ने अपने घर पर मीडिया और वकीलों को बुलाया है.

Imran Khan
इमरान खान

By

Published : May 17, 2023, 8:43 PM IST

Updated : May 17, 2023, 10:30 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को लाहौर स्थित उनके आवास में 'छिपे 30-40 आतंकवादियों' को सौंपने के लिए 24 घंटों का समय दिया है. बुधवार को मीडिया में इस संबंध में आयी खबरों में यह जानकारी मिली है. जिओ न्यूज की खबर के अनुसार, कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'पीटीआई इन आतंकवादियों को (सरकार को) सौंपे या फिर कानून अपना काम करेगा.' वहीं रात में इमरान के घर के इलाके की बिजली काट दी गई. दूसरी तरफ इमरान ने अपने घर पर मीडिया और वकीलों को बुलाया है.

नौ मई को प्रदर्शन करने वालों को 'आतंकवादी' करार देते हुए मीर ने कहा कि सरकार के पास पुख्ता सूचना है कि वे लोग खान के जमान पार्क वाले आवास में मौजूद हैं. खबर के अनुसार, मीर ने कहा, 'खुफिया विभाग से जो रिपोर्ट मिली है वह बहुत ही चिंतित करने वाली है.' उन्होंने कहा कि एजेंसियां जियो-फेंसिंग के माध्यम से जमान पार्क में आतंकवादियों की उपस्थिति की पुष्टि करने में सफल रही हैं. जियो-फेंसिंग ऐसी प्रौद्योगिकी है जो उपग्रह के सिग्नल का उपयोग करके लोगों और वाहनों की आवाजाही आदि का पता लगा सकती है.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुई हिंसा को याद करते हुए मीर ने आरोप लगाया कि 'पीटीआई नेतृत्व ने (इमरान खान की) गिरफ्तारी से पहले ही हमले की तैयारियां कर ली थीं.' इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में नौ मई को अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स ने खान (70) को गिरफ्तार किया था जिसके बाद पूरे देश में अशांति की स्थिति हो गई थी. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार प्रदर्शनकारी रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय में घुस गए और लाहौर स्थित कोर कमांडर के मकान को जला दिया था.

पुलिस ने हिंसा की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 10 बतायी है, वहीं खान की पार्टी का दावा है कि सुरक्षा बलों द्वारा चलायी गई गोलियां लगने से पार्टी के 40 कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. मीर ने यह भी आरोप लगाया कि पीटीआई प्रमुख तय योजना के तहत एक साल से भी ज्यादा वक्त से सेना पर निशाना साध रहे थे. खबरों के अनुसार, कार्यवाहक सूचना मंत्री ने कहा कि सरकार ने हिंसा के खिलाफ ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं’ करने की नीति अपनाई है और अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने ‘आगजनी करने वालों’ से निपटने के लिए पंजाब पुलिस को पूरी छूट दे रखी है. मीर ने कहा, 'कोर कमांडर के आवास पर हमले के वक्त आगजनी करने वाले कई लोग जमान पार्क के भीतर मौजूद लोगों के संपर्क में थे. उन्हें नजीर बनाया जाएगा ताकि भविष्य में फिर कोई ऐसा कुछ ना करे.'

ये भी पढ़ें -Imran Khan: पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक 31 मई तक बढ़ाई

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 17, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details