दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Maryam Nawaz questions: पाकिस्तान में मरियम नवाज ने इमरान खान को सजा नहीं देने पर अदालत से सवाल किया - पीएमएल एन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज

पाकिस्तान में पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने इमरान खान मामले को लेकर अदालत पर सवाल उठाया. उन्होंने अदालत पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.

Pakistan PML N leader Maryam Nawaz questions courts for not punishing Imran Khan
पाकिस्तान में मरियम नवाज ने इमरान खान को सजा नहीं देने पर अदालत से सवाल किया

By

Published : Mar 27, 2023, 8:04 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने सवाल किया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को संविधान को निरस्त करने में उनकी भागीदारी के बावजूद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दंडित क्यों नहीं किया गया? उन्होंने रविवार को लाहौर में पार्टी की वकीलों की शाखा से बात करते हुए यह टिप्पणी की.

मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान बार-बार अदालतों पर हमला करने के बावजूद किसी महत्वपूर्ण कानूनी परिणाम का सामना नहीं किया है. वहीं, दूसरी ओर नवाज शरीफ को 'पनामा लीक' जैसे फर्जी मामलों में दोषी ठहराया गया. उन्होंने कहा कि इमरान खान को पसंदीदा माना जा रहा था जबकि अन्य के साथ अनुचित व्यवहार किया गया था.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मरियम नवाज के हवाले से कहा, इमरान खान को अभी भी 'लाडला' (पसंदीदा) की तरह माना जा रहा है, लेकिन अन्य लोगों के साथ गलत व्यवहार किया गया. पीएमएल-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि इमरान खान की राजनीति उनके सुविधाकर्ताओं के इर्द-गिर्द घूमती है. उन्होंने आगे कहा, 'एक आदमी पाकिस्तान के कानून को रौंदता है लेकिन उसे पांच मिनट में जमानत मिल जाती है. उन्होंने अब 'न्यायिक प्रतिष्ठान' की खोज कर ली है.' रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान को निरस्त करने के बावजूद इमरान खान को बिना किसी सजा के घर जाने दिया गया. मरियम नवाज ने कहा, 'संविधान तोड़ने का प्रमाण पत्र रखने वाले व्यक्ति को दंडित क्यों नहीं किया गया? उनपर अनुच्छेद 6 के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए था.'

रिपोर्ट के अनुसार, मरियम नवाज ने कहा कि मौजूदा सरकार को अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करनी चाहिए थी और इसे सरकार की कमजोरी बताया. उन्होंने कहा कि पीटीआई ने इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास से राज्य पर हमला किया. हालांकि, राज्य और कानून ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. पीएमएल-एन नेता ने दावा किया कि इमरान खान ने पाकिस्तान के पीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कई बार संविधान को निरस्त किया.

ये भी पढ़ें- Imran Khan Rally : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली की

एआरवाई न्यूज ने बताया कि शुक्रवार को लाहौर उच्च न्यायालय ने इस्लामाबाद में उनके खिलाफ दर्ज पांच मामलों में इमरान खान की सुरक्षात्मक जमानत सोमवार तक बढ़ा दी, जिनमें दो बर्बरता के लिए भी शामिल हैं. पूर्व प्रधानमंत्री को 17 मार्च को पांच मामलों में सुरक्षात्मक जमानत दी गई थी जब उन्होंने कुल नौ मामलों में सुरक्षात्मक जमानत हासिल की थी.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details