इस्लामाबाद : वित्तीय संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा से टेलीफोन पर बात कर आर्थिक मदद की अगली किस्त जारी करने में बना गतिरोध दूर करने का अनुरोध किया है. पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक, शहबाज ने जॉर्जीवा से जिनेवा में होने वाली संभावित मुलाकात के चंद दिनों पहले उनसे टेलीफोन पर बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान को मुद्राकोष से मिलने वाली मदद की अगली किस्त जारी होने में बने व्यवधान को लेकर चर्चा की.
हालांकि इस टेलीफोन वार्ता के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाक प्रधानमंत्री ने आईएमएफ प्रमुख से अनुरोध किया है कि मदद की अगली किस्त जारी करने के पहले नए कर लगाने की शर्त पर पुनर्विचार किया जाए. इसके अलावा शहबाज ने पाकिस्तान में बिजली दरें बढ़ाने के लिए रखी गई शर्त में भी छूट देने की मांग आईएमएफ से की. आईएमएफ ने पाकिस्तान के वार्षिक ऋण प्रबंधन योजना में हुए करीब 500 अरब रुपये की कमी की भरपाई के लिए बिजली दरें बढ़ाने को कहा है.
इन शर्तों को लेकर दोनों पक्षों के बीच बने गतिरोध की वजह से अधिकारी स्तर की वार्ता में अगली किस्त पर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पाक सरकार वाणिज्यिक बैंकों पर अप्रत्याशित लाभ कर और बाढ़ शुल्क लगाने के लिए तैयार है. बहरहाल इस मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर आईएमएफ प्रमुख ने कोई ठोस आश्वासन दिया या नहीं.