दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शहबाज ने खुद को बताया 'मजनू', अदालत से कहा-पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान वेतन नहीं लिया

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि उन्होंने पंजाब के सीएम रहने के दौरान वेतन मजनू होने की वजह से नहीं लिया. पढ़िए पूरी खबर...

By

Published : May 28, 2022, 6:52 PM IST

Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif) ने अपने खिलाफ दर्ज 16 अरब पाकिस्तानी रुपये के धनशोधन मामले में शनिवार को एक विशेष अदालत में कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने वेतन तक नहीं लिया और उन्होंने ऐसा 'मजनू' होने के कारण किया. शहबाज और उनके बेटों- हमजा तथा सुलेमान के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने नवंबर 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धनशोधन रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

हमजा फिलहाल पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हैं, जबकि सुलेमान फरार है और ब्रिटेन में रह रहा है. इस बीच, अदालत ने शनिवार को प्रधानमंत्री शहबाज और उनके बेटे हमजा की अग्रिम जमानत की अवधि चार जून तक के लिए बढ़ा दी. एफआईए ने अपनी जांच में शहबाज परिवार के कथित 28 बेनामी खातों का पता लगाया है जिनके जरिए 2008 से 2018 तक 14 अरब रुपये का धनशोधन किया गया.

शहबाज ने सुनवाई के दौरान कहा, 'मैंने 12.5 साल में सरकार से कुछ नहीं लिया और इस मामले में मुझ पर 25 लाख रुपये के धनशोधन का आरोप है.' डॉन अखबार ने उनके हवाले से कहा, 'ईश्वर ने मुझे इस देश का प्रधानमंत्री बनाया है। मैं एक मजनू (नासमझ) हूं और मैंने अपना कानूनी अधिकार, अपना वेतन तथा लाभ नहीं लिया था.' शहबाज पहली बार 1997 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे. उस वक्त उनके भाई नवाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री थे.

वर्ष 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा नवाज शरीफ सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद शहबाज ने परिवार के साथ 2007 में पाकिस्तान लौटने से पहले सऊदी अरब में आठ साल निर्वासन में बिताए थे. वह 2008 में दूसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने और 2013 में तीसरी बार सत्ता में आए. शहबाज ने अदालत से कहा, 'मेरे परिवार को मेरे फैसले के कारण दो अरब रुपये का नुकसान हुआ. मैं आपको हकीकत बता रहा हूं. जब मेरे बेटे का इथेनॉल उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जा रहा था, तब भी मैंने इथेनॉल पर शुल्क लगाने का फैसला किया. उस फैसले के कारण मेरे परिवार को सालाना 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.'

ये भी पढ़ें - मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पाक अदालत ने पीएम शहबाज शरीफ की अग्रिम जमानत बढ़ाई

शहबाज के वकील ने दलील दी कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दर्ज कराया गया धनशोधन का मामला 'राजनीति से प्रेरित' और 'दुर्भावनापूर्ण इरादों पर आधारित' है. पिछले महीने प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद से इमरान खान धनशोधन के आरोपों पर अपने उत्तराधिकारी को लगातार निशाना बना रहे हैं और उन्होंने शहबाज को 'बेहद भ्रष्ट व्यक्ति' करार दिया है. क्रिकेटर से नेता बने 69 वर्षीय खान ने शहबाज को 'अपराध मंत्री' करार दिया है और कहा है कि 'आयातित सरकार. को घर भेजने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details