इस्लामाबाद: पाकिस्तान में महंगाई का असर अब दिख रहा है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया गया है. कहा गया है कि बकाए का भुगतान नहीं करने पर ईंधन की आपूर्ति रोक दी गई. पाकिस्तान स्थित दैनिक ने आधिकारिक सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) ने मंगलवार को राष्ट्रीय वाहक को विमानन ईंधन की आपूर्ति रोक दी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके चलते एयरलाइन ने 14 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि चार अन्य उड़ानों में कई घंटों की देरी हुई. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार रद्द की गई उड़ानों में इस्लामाबाद से गिलगित की दो, इस्लामाबाद से क्वेटा की एक, कराची से सुक्कुर की एक, इस्लामाबाद से मुल्तान की एक और कराची से फैसलाबाद की एक अन्य उड़ानें शामिल हैं.
इसी तरह कराची हवाई अड्डे पर ईंधन आपूर्ति निलंबित होने के कारण कराची से लाहौर जाने वाली पीआईए की उड़ान पीके 304 में भी लगभग तीन घंटे की देरी हुई. उड़ान दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन अंततः 3 घंटे की देरी के बाद उड़ान भरी. लाहौर से कराची जाने वाली पीआईए (PIA) की उड़ान पीके 305 भी लाहौर देरी से पहुंची.
ये भी पढ़ें- Pakistan Crisis : पाकिस्तान में गाड़ियां चलानी होगी मुश्किल! बढ़ने वाला है एक बार फिर पेट्रोल- डीजल का दाम
विमान ईंधन आपूर्ति रोके जाने के चलते कराची से इस्लामाबाद जाने वाली पीआईए की एक अन्य उड़ान - पीके 308 - में भी देरी हुई, जबकि इस्लामाबाद से कराची जाने वाली एक अन्य उड़ान, पीके 309 में भी देरी हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीआईए उड़ानों के रद्द होने और देरी के कारण पिछले कई दिनों से सैकड़ों यात्रियों को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इससे न केवल उड़ान भरने वालों को बल्कि चालक दल को भी मौजूदा संकट का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पीआईए ने 22.9 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (PKR) की आपातकालीन राहत पैकेज का अनुरोध किया था, जिसे आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने खारिज कर दिया था.