इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का आजादी मार्च हिंसक हो गया है (Pakistan on the boil as Imran Khan march to chaos continues). कई जगह पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है. आगजनी के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. नए सिरे से चुनाव की मांग को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जनता से अपने-अपने शहरों में सड़कों पर उतरने का आह्वान किया था. इसी को लेकर पीटीआई कार्यकर्ता संघीय राजधानी में डी-चौक की ओर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई. एक पुलिस अधीक्षक घायल हो गया.वहीं, इमरान खान ने कसम ली है कि नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे.
सीनेटर एओन अब्बास बुप्पी ने कहा, 'डी-चौक पर रात के 2.30 बजे हैं और गोलाबारी जारी है. भगवान जाने इमरान खान के आने से पहले वे और कितने राउंड गोलाबारी करेंगे.' इस्लामाबाद में इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प के बीच पीटीआई के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया, 'पाकिस्तान के लोगों द्वारा अपनी जान बचाने के लिए जबरदस्त प्रयास !! माशाअल्लाह, अल्लाह आप लोगो को सलामत रखें.' पाकिस्तान के एक पत्रकार ने 'इमरान खान के मार्च टू कैओस' शीर्षक से एक ओपिनियन पीस में कहा कि इस्लामाबाद में पीटीआई मार्च पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के बाद देश राजनीतिक टकराव की ओर बढ़ रहा है.
डॉन अखबार के जाहिद हुसैन ने लिखा, 'विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई और राजधानी की सीलिंग ने बेहद अस्थिर स्थिति पैदा कर दी है. सरकार पहले से ही घबरा रही है.' इमरान खान द्वारा शुरू किए गए विरोध मार्च के कारण बढ़ती अशांति को नियंत्रित करने में विफल शहबाज शरीफ सरकार को रेड जोन की रक्षा के लिए सेना बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख ने गुरुवार तड़के इस्लामाबाद में प्रवेश किया.