इस्लामाबाद : पाकिस्तान वायु सेना ने गुरुवार को ईरान के अंदर कथित बलूच अलगाववादी शिविरों पर जवाबी कार्रवाई की. कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान वायु सेना की ओर से प्रतिशोधी हमलों में वांछित बलूच आतंकवादियों के ईरानी क्षेत्र के अंदर स्थित ठिकाने को टारगेट किया गया. तेहरान ने कहा कि यह कदम पाकिस्तान में जैश अल-अदल (आर्मी ऑफ जस्टिस) के दो 'महत्वपूर्ण मुख्यालय' को नष्ट करने के की कार्रवाई के बाद आया है.
इस हमले में 'सटीक मिसाइल और ड्रोन स्ट्राइक' का इस्तेमाल किया गया. बता दें कि ईरान के पाकिस्तानी क्षेत्र में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. एक पाकिस्तानी मूल के पत्राकर सलमान मसूद ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने ईरान के अंदर बलूच अलगाववादी शिविरों पर हवाई हमले किए हैं. एक अन्य पाकिस्तानी अखबार ने लिखा कि पाकिस्तान ने ईरान की सीमा में सक्रिय बलूच आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला कर दिया है.