दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रधान न्यायाधीश को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए : पाकिस्तान की सूचना मंत्री

पाकिस्तान में सरकार और न्यायपालिका के बीच खाई और गहरी होती जा रही है. सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Information Minister Marriyum Aurangzeb) ने कहा है कि प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

Information Minister Marriyum Aurangzeb
पाकिस्तान की सूचना मंत्री

By

Published : Apr 7, 2023, 10:49 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल के इस्तीफे की मांग की. उच्चतम न्यायालय के एक अन्य न्यायाधीश ने पंजाब प्रांत में चुनाव कराने के संबंध में स्वत: संज्ञान नोटिस पर असहमति जाहिर की थी, जिससे न्यायपालिका और सरकार के बीच की खाई और गहरी हो गई.

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Information Minister Marriyum Aurangzeb) ने मीडिया को संबोधित करते हुए मांग की कि 'प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.' शुक्रवार को न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह ने अपने असहमति 'नोट' में कहा कि उच्चतम न्यायालय के स्वत: संज्ञान नोटिस को 4-3 के बहुमत से खारिज कर दिया गया.

औरंगजेब, जो सत्तारूढ़ गठबंधन में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट का हिस्सा हैं, ने कहा कि न्यायमूर्ति मिनल्लाह के फैसले ने न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं.

सूचना मंत्री ने कहा, 'न्यायमूर्ति मिनल्लाह ने आज एक बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के बाद, ज्यादातर न्यायाधीश एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. उनका आज का फैसला न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है.'

प्रधान न्यायाधीश बंदियाल की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख 14 मई तय की थी और इसने चुनाव की तारीख को 10 अप्रैल से बढ़ाकर आठ अक्टूबर करने संबंधी पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के फैसले को रद्द कर दिया था.

फैसले की गठबंधन सरकार ने आलोचना की थी, जिसने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. सूचना मंत्री कहा, 'जब कोई याचिका नहीं थी तो सवाल यह उठता है कि पीठ का गठन क्यों किया गया और फैसला क्यों दिया गया.' औरंगजेब ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव से नहीं भाग रहे हैं, लेकिन यह मुद्दा चुनाव तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह 'बेंच फिक्सिंग' का मामला बन गया है.

पढ़ें- Pakistan Crisis : पाकिस्तान की मदद को आगे आया ये देश, दे रहा 2 अरब डॉलर की फंडिंग

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details