दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान को चीन से एक अरब अमेरिकी डॉलर मिले - स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान चीन राशि की पुष्टि

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन से बड़ी मदद मिली है. चीन ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर प्रदान किया है.

Pakistan got one billion US dollars from China
पाकिस्तान को चीन से एक अरब अमेरिकी डॉलर मिले

By

Published : Jun 17, 2023, 2:13 PM IST

इस्लामाबाद: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने करीबी सहयोगी चीन से एक अरब डॉलर मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ऋण सहायता मिलने को लेकर अनिश्चितता के बीच बेहद कम विदेशी भंडार से जूझ रहे देश को इस मदद से काफी राहत मिलेगी. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने शुक्रवार की रात इस बारे में कोई अन्य विवरण साझा किए बिना चीन से राशि मिलने की पुष्टि की.

पाकिस्तान का मुद्रा भंडार हाल के सप्ताहों में घटकर लगभग 3.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक रह गया था. इससे पहले, वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा था कि पाकिस्तान ने पिछले सोमवार को चीन को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की देनदारी के मुकाबले एक अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया और उम्मीद जताई थी कि यह राशि वापस कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Pak Crisis : पाकिस्तान के वित्त मंत्री का बड़ा बयान, IMF कर्ज में देरी को इन्हें ठहराया जिम्मेदार

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भुगतान में चूक की कगार पर है. आईएमएफ ने उसे 6.5 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने की 2019 में सहमति जताई थी, लेकिन इसमें से 2.5 अरब डॉलर उसे नहीं मिले हैं. इस राशि को जारी करने के लिए आईएमएफ ने कुछ शर्तें रखी हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान का कहना है कि वह आईएमएफ की शर्तों को पहले ही पूरा कर चुका है. आईएमएफ का ऋण सहायता कार्यक्रम 30 जून को पूरा हो रहा है. पाकिस्तान आईएमएफ से मदद नहीं मिलने की स्थिति में अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए एक विकल्प की तलाश कर रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चीन उसे चार अरब डॉलर का द्विपक्षीय ऋण देगा. इससे पहले भी चीन की ओर से पाकिस्तान को मदद दी गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details