इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने 12 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश से देश में अत्याधुनिक रिफाइनरी और एक पेट्रोकेमिकल परिसर स्थापित करने की परियोजनाओं को पटरी पर लाने के लिए सऊदी अरब को राजी कर लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इस परियोजना को इमरान खान सरकार के दौरान सऊदी अरब ने स्थगित कर दिया था. यह खबर युवराज मोहम्मद बिन सलमान की अगले महीने प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा से पहले आई है.
पाकिस्तान ने रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परिसर परियोजना के लिए सऊदी अरब को मनाया
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2019 में जब पाकिस्तान का दौरा किया, उस दौरान 21 अरब डॉलर के निवेश समझौतों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे.
अखबार 'द न्यूज' ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने सऊदी अरब को तीन साल पहले हुए एमओयू (सहमति पत्र) का सम्मान करने और पाकिस्तान में निवेश के लिए मनाने की कोशिश की है. बता दें, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2019 में जब पाकिस्तान का दौरा किया, उस दौरान 21 अरब डॉलर के निवेश समझौतों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. उस समय खान प्रधानमंत्री थे.
इन समझौतों के तहत 12 अरब डॉलर के निवेश से एक रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परिसर का विकास किया जाना था. हालांकि, बाद में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) में सऊदी-प्रभुत्व को कम करने के मुद्दे पर पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. (पीटीआई-भाषा)