इस्लामाबाद : पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष (Chief Of Army Staff-COAS) जनरल असीम मुनीर ने कहा कि 9 मई की दुखद घटनाओं को आगे भविष्य में दोबारा होने नहीं दिया जाएगा. सियालकोट गैरिसन की अपनी यात्रा के दौरान सेना प्रमुख ने कहा, "किसी को भी हमारे शहीदों और उनके स्मारकों का अनादर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वे सशस्त्र बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सरकारी अधिकारियों और पाकिस्तान की जनता के लिए प्रेरणा और गर्व के स्रोत हैं." इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, थल सेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने सियालकोट गैरीसन का दौरा किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही देश के गौरव और सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि दी.
एआरवाई न्यूज के अनुसार, सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि हाल ही में सुनियोजित घटनाओं को किसी भी कीमत पर दोबारा नहीं होने दिया जाएगा. सीओएएस ने नौ मई की घटना के लिए इस दिन को 'ब्लैक डे' ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नौ मई के 'ब्लैक डे' पर देश को शर्मसार करने के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को निश्चित रूप से न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. सशस्त्र बल अपने प्रतिष्ठानों या बर्बरता की पवित्रता और सुरक्षा का उल्लंघन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे और नौ मई ब्लैक डे पर सभी साजिशकर्ताओं, भड़काने वालों और बर्बरता को प्रोत्साहित करने वालों को सजा दिलाने का संकल्प लिया.