दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर राष्ट्रपति अल्वी ने नेशनल असेंबली भंग की - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात बदतर बने हुए हैं. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. वहीं, अब देश में चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.

Pak President Alvi dissolved the National Assembly
राष्ट्रपति अल्वी ने नेशनल असेंबली भंग की

By

Published : Aug 10, 2023, 6:34 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद के निचले सदन 'नेशनल असेंबली' को उसके पांच साल के संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति से तीन दिन पहले भंग कर दिया. इसके साथ ही देश में आम चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. निचले सदन को भंग करने के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया कि नेशनल असेंबली को संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत भंग कर दिया गया है. शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की थी.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार और दो दिन सत्ता में रह सकती थी और 11 अगस्त को संसद भंग करना चाहती थी, लेकिन उसका मानना है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी के पूर्व नेता राष्ट्रपति अल्वी निचले सदन को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी करने से इनकार कर सकते हैं. 'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति अल्वी को नेशनल असेंबली भंग करने के लिए एक पत्र भेजा, जिससे कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो सकेगी.

संसद के निचले सदन का कार्यकाल समाप्त होने से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री शहबाज की ओर से इसे भंग करने की सलाह राष्ट्रपति अल्वी को भेजी गई है. राष्ट्रपति अल्वी या तो नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी कर सकते हैं या इसमें 48 घंटे की देरी कर सकते हैं. नेशनल असेंबली समय से पहले भंग होने की सूरत में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिनों के भीतर चुनाव कराएगा. यदि नेशनल असेंबली ने अपना संवैधानिक कार्यकाल पूरा कर लिया होता, तो चुनाव 60 दिनों के भीतर कराए जाते.

पढ़ें:पाकिस्तान : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश करेंगे

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना मामले में जेल में बंद हैं. उनको अयोग्य करार दिया गया है. वे तीन साल तक जेल में बंद रहेंगे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details