नई दिल्ली : न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट समिट के लिए पेरिस के पैलैस ब्रोग्नियार्ट में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के आगमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा पैदा कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शहबाज शिखर सम्मेलन स्थल पर अपनी कार से बाहर निकलते हैं और एक महिला परीचारिका उन्हें रिसीव करती है. उस समय पेरिस में बारिश हो रही थी. महिला परिचारिका पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के पीछे एक छाता लेकर चल रही थी.
कुछ कदम चलने के बाद ही शहबाज महिला परिचारिका से छाता ले लेते हैं. उसे बारिश में भींगता छोड़ कर वह प्रवेश द्वार की ओर चल देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला परिचारिका उनके पीछे-पीछे बारिश में भींगते हुए चल रही है. शहबाज इमारत में प्रवेश कर जाते हैं जहां उनका स्वागत फ्रांस की यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना करती हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कार्यालय के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया है.