दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन टीटीपी के साथ वार्ता की : रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वार्ता अफगान तालिबान की ओर से किया गया ताजा प्रयास है, जिसका मकसद पाकिस्तान और टीटीपी के बीच टकराव में कमी लाना है.

banned terror group TTP
टीटीपी के साथ वार्ता

By

Published : May 17, 2022, 8:30 PM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख के नेतृत्व में अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रतिनिधियों के साथ कथित तौर पर वार्ता की है. यह संगठन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हुए कई घातक हमलों में शामिल रहा है. मीडिया में मंगलवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. टीटीपी के सदस्यों और काबुल में आधिकारिक सूत्रों ने अमेरिकी रेडियो सेवा 'वॉयस ऑफ अमेरिका' को इस मुलाकात की पुष्टि की.

रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल में सोमवार को पेशावर कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने टीटीपी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की, जिसकी मध्यस्थता हक्कानी नेटवर्क ने की. अफगानिस्तान के पत्रकार बिल सरवारी ने ट्वीट किया, 'पेशावर आर्मी कोर कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ टीटीपी से वार्ता के लिए काबुल पहुंचे थे.'

यह भी पढ़ें- श्रीलंका की संसद में राष्ट्रपति गोटबाया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. हमीद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई में जून 2019 से नवंबर 2021 तक बतौर महानिदेशक तैनात रहे थे. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने अफगानिस्तानी पत्रकारों और सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि यह वार्ता अफगान तालिबान की ओर से किया गया ताजा प्रयास है, जिसका मकसद पाकिस्तान और टीटीपी के बीच टकराव में कमी लाना है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details