दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीनी 'घुसपैठ' पर भारत को खुफिया जानकारी देने की खबर पर अमेरिका ने कहा, 'इसकी पुष्टि नहीं कर सकते' - राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी

भारत और चीन के संबंध हमेशा से तल्ख रहे हैं. दोनों देशों की सीमा पर जवानों के संघर्ष की घटनाएं आमतौर पर सुनाई पड़ती हैं. वहीं, अमेरिका ने इससे किनारा किया है.

Etv Bharat National Security Council Coordinator John Kirby
Etv Bharat राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने दिया बयान

By

Published : Mar 21, 2023, 9:30 AM IST

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने सोमवार को उस खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका ने पिछले साल भारतीय सेना को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी जिससे उसे चीनी घुसपैठ से सफलतापूर्वक निपटने में मदद मिली. व्हाइट हाउस में रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने खबर के बारे में पूछे जाने पर यहां एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'नहीं, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता.'

'यूएस न्यूज' ने एक विशेष खबर में दावा किया था कि भारत, अमेरिकी सेना के अभूतपूर्व खुफिया सूचना साझा करने के कारण पिछले साल के अंत में हिमालय के ऊंचाई वाले सीमा क्षेत्र में चीन की सैन्य घुसपैठ का जवाब दे पाया. खबर के अनुसार, 'अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में अमेरिकी खुफिया समीक्षा (जिसे जारी नहीं किया गया) की रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने पहली बार अपने भारतीय समकक्षों को चीन की स्थिति और सुरक्षा बल की ताकत के बारे में वास्तविक समय का विवरण प्रदान किया.'

रिपोर्ट के अनुसार, 'सूचना में कार्रवाई योग्य उपग्रह की तस्वीरें शामिल थीं और इसमें अधिक विस्तृत जानकारी दी गई थी। अमेरिकी सेना ने इससे पहले कभी इतनी तेजी से ऐसी जानकारी भारतीय सेना के साथ साझा नहीं की थी.'

पढ़ें:Russia opens criminal probe : मॉस्को ने पुतिन के वारंट को लेकर ICC के खिलाफ आपराधिक मामला खोला

खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, 'वे इंतजार कर रहे थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिका ने भारत को इसकी तैयारी के लिए सब कुछ दिया था. यह दर्शाता है कि दोनों सेनाएं अब कितनी सफलता से सहयोग कर रही हैं और खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं.'

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details