दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

परमाणु संपन्न देश अपनी तरफ से पहले इनका इस्तेमाल न करने के वादे पर कायम रहें: गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच परमाणु हथियारों की दौड़ फिर से शुरू होने की चेतावनी दी है.

Nuclear-rich countries should stick to their promise not to use them in the first place: GuterresEtv Bharat
परमाणु संपन्न देश अपनी तरफ से पहले इनका इस्तेमाल न करने के वादे पर कायम रहें: गुतारेसEtv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 1:16 PM IST

टोक्यो: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच परमाणु हथियारों की दौड़ फिर से शुरू होने की चेतावनी देते हुए परमाणु शस्त्रों से संपन्न देशों से अपने उस वादे पर कायम रहने का सोमवार को आग्रह किया कि वे अपनी तरफ से पहले इनका इस्तेमाल नहीं करेंगे. गुतारेस ने हिरोशिमा की यात्रा करने के दो दिन बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘परमाणु संपन्न देशों से इनका पहले इस्तेमाल न करने तथा गैर परमाणु संपन्न देशों को न धमकाने के सिद्धांत पर प्रतिबद्ध रहने को कहने का यही वक्त है.'

गुतारेस हिरोशिमा पर छह अगस्त 1945 को हुए परमाणु हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोई भी यह विचार स्वीकार नहीं कर सकता कि नया परमाणु युद्ध होगा. यह धरती का विनाश होगा. यह बात साफ है कि अगर कोई भी खुद पहले इनका इस्तेमाल नहीं करता है तो कोई परमाणु युद्ध नहीं होगा.'

गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन पर फरवरी में किए गए आक्रमण के बाद से परमाणु हमले की धमकियां दी हैं, जिसके बाद तीसरे परमाणु युद्ध की आशंका बढ़ गयी है. मॉस्को ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के झापोरिज्जिया शहर पर बम गिराए, जहां यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र है. इसके बारे में पूछे जाने पर गुतारेस ने कहा, ‘‘किसी भी परमाणु संयंत्र पर हमला आत्मघाती बात है.'

ये भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने अक्षता मूर्ति के साथ शादी पर कहा-मैं व्यवस्थित हूं, वह सहज हैं

उन्होंने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण की दशकों की कोशिशों के बाद दुनिया अब ‘पीछे की ओर चल रही है.' उन्होंने कहा कि दुनिया के पास पहले ही 13,000 परमाणु बम हैं और परमाणु शस्त्रागार के आधुनिकीकरण पर भारी निवेश किया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए मंगोलिया तथा दक्षिण कोरिया जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details