टोक्यो: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच परमाणु हथियारों की दौड़ फिर से शुरू होने की चेतावनी देते हुए परमाणु शस्त्रों से संपन्न देशों से अपने उस वादे पर कायम रहने का सोमवार को आग्रह किया कि वे अपनी तरफ से पहले इनका इस्तेमाल नहीं करेंगे. गुतारेस ने हिरोशिमा की यात्रा करने के दो दिन बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘परमाणु संपन्न देशों से इनका पहले इस्तेमाल न करने तथा गैर परमाणु संपन्न देशों को न धमकाने के सिद्धांत पर प्रतिबद्ध रहने को कहने का यही वक्त है.'
गुतारेस हिरोशिमा पर छह अगस्त 1945 को हुए परमाणु हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोई भी यह विचार स्वीकार नहीं कर सकता कि नया परमाणु युद्ध होगा. यह धरती का विनाश होगा. यह बात साफ है कि अगर कोई भी खुद पहले इनका इस्तेमाल नहीं करता है तो कोई परमाणु युद्ध नहीं होगा.'